कमलनाथ के आवास के सामने भारी बवाल, पुलिस के रोकने पर भी नहीं मान रहे कार्यकर्ताg The Police Stop Mp Ann |


MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्य दलों की बात करें तो बीजेपी अब तक 230 सीटों में से 228 पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस भी 229 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इधर जिन्हें टिकट मिल रहा है. वह खुशी जता रहे हैं, जबकि जिनके टिकट कट रहे हैं वे दुख व्यक्त कर रहे हैं.

आज कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे हजारों कार्यकर्ता शाजापुर नर्मदापुरम जावरा विधानसभा के जिन प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शन जारी भी है.पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका फिर भी नही मान रहे कार्यकर्ता. हंगामा जारी है. वहीं नर्मदापुरम गिरजा शंकर शर्मा का टिकट मिलने पर भी विरोध किया जा रहा है. चंद्रगोपाल मालैया के समर्थक पहुंचे हैं.

Leave a Comment