Nitish Kumar Population Control Remark Row: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार (8 नवंबर 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, नीतीश जी का बयान भद्दे मजाक की तरह है.
उन्होंने आगे कहा, दुख की बात यह है कि नीतीश कुमार अभी भी सदन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, सीएम कहते रहे पर वहां बैठ कर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहे. उनके डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे. मेरा सवाल है कि सदन में महिलाओं ने उसी समय ये आवाज क्यों नहीं उठाई. हम स्पीकर से मांग करते हैं कि उन बयानों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए.
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar's statement on population control, NCW's Chairperson Rekha Sharma says, “Yesterday's statement of Bihar CM was derogatory, we are deeply concerned with this…The way he spoke was like a C Grade movie dialogue in the Assembly in front of… pic.twitter.com/MddakkdygF
— ANI (@ANI) November 8, 2023
नीतीश कुमार ने मांगी माफी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिए गए अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं, जो लोग मेरी निंदा कर रहे है उनकी मैं अभिनंदन करता हूं. बिहार में हमने बड़ा काम किया है, लेकिन हम महिलाओं के उत्थान के लिये काम कर रहे हैं.' उसके बाद विधानसभा के अंदर गये सीएम ने कहा, मैं मेरे बयानों को वापस लेता हूं. मैंने जो कहा है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
महिला आयोग ने कहा था-तुरंत माफी मांगे
महिला आयोग की अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है'.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: पहले ‘सेक्स ज्ञान' और अब खुद ही शर्मिंदा हुए नीतीश कुमार, विधानसभा में मांगी माफी, बोले- वापस लेता हूं बयान