ABP Cvoter Telangana Opinion Polls 2023 KCR Party BRS Nears Majority May Win Telangana Assembly Election


ABP Cvoter Telangana Opinion Polls: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. उससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. पोल के नतीजे एक बार फिर से केसीआर की पार्टी को बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं. के चंद्रशेखर राव तेलंगाना को (2 जून 2014 को) अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री हैं. इस बार यहां दूसरा विधानसभा चुनाव होना है.

अगर पोल के आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए तो केसीआर के पास तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका होगा. हालांकि, पोल के आंकड़ों में बीआरएस के बाद कांग्रेस की स्थिति भी अच्छी दिख रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार तेलंगाना में जोरशोर से जनसभाएं की हैं और पार्टी ने राज्य में कई गारंटियों का वादा किया है. पोल के आंकड़ों में बीजेपी को कम सीटें और वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है. आखिर ओपिनियन पोल के आंकड़ों में तेलंगाना को लेकर क्या है जनता की राय, आइये जानते हैं.  

तेलंगाना में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं? 
(स्रोत – सी वोटर)
कुल सीट- 119
कांग्रेस- 39%
बीजेपी- 14%
बीआरएस- 41%
अन्य- 6%

पोल के आंकड़ों में तेलंगाना में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत (41%) बीआरएस को जाता दिख रहा है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को 14 प्रतिशत और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं. 

तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत – सी वोटर)
कुल सीट- 119
कांग्रेस- 43-55
बीजेपी- 5-11
बीआरएस- 49-61
अन्य- 4-10

तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 60 सीटों का है. सी-वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़ों में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) बहुमत के आंकड़े के पास दिख रही है. पोल के मुताबिक, राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से बीआरएस को 49 से 61 सीटें मिल सकती हैं. 

तेलंगाना में दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 43 से 55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी को 5 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं और अन्य के खाते में 4 से 10 सीटें जा सकती हैं. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना बाकी चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को होगी.

Disclaimer- 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. कल शाम छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के साथ ही मिजोरम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 60 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- ‘BJP आदिवासियों को कहती है वनवासी, लोगों को जानवरों जैसा समझते हैं उनके नेता', राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में बोला हमला

Leave a Comment