Actress Kangana Ranaut Likely To Contest Lok Sabha Elections In 2024 | Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा


Gujarat News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को चुनावी राजनीति में उतरने का संकेत देते हुए कहा कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा रही तो वह अगला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगी. कंगना शुक्रवार (3 नवंबर) सुबह भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Mandir) पूजा-अर्चना करने के लिए आई थीं. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तब कंगना ने कहा, “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे.”

कंगना ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को संभव बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा की. कंगना ने कहा, “बीजेपी सरकार के प्रयासों से हम भारतीयों को 600 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिला है. हम बड़े धूमधाम के साथ मंदिर की स्थापना करेंगे. सनातन धर्म का ध्वज पूरे विश्व में फहराया जाना चाहिए.” अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ में कंगना वायुसेना के पायलट का किरदार निभा रही हैं. कंगना ने सरकार से तीर्थयात्रियों को समुद्र के नीचे डूबे प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को देखने की अनुमति देने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया.

काम से फुर्सत मिलने पर आती हूं द्वारका- कंगना
कंगना ने संवाददाताओं से कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका एक दिव्य नगरी है. यहां सब कुछ अद्भुत है. द्वारिकाधीश कण-कण में विद्यमान हैं. जब मैं उन्हें देखती हूं तो मैं धन्य हो जाती हूं. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जितना संभव हो सके, यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकूं. जब भी मुझे काम से थोड़ी फुर्सत मिलती है, मैं आ जाती हूं.” 

स्वर्ग के समान है कृष्ण की नगरी- कंगना
कंगना ने कहा, “पानी में डूबी द्वारका नगरी को ऊपर से भी देखा जा सकता है. मैं चाहूंगी कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि लोग पानी के अंदर जाकर अवशेषों को देख सकें. मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान है.” कंगना ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बात की, जिनमें उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित “इमरजेंसी” और “तनु वेड्स मनु पार्ट 3” शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  Gujarat: फायरिंग प्रैक्टिस कर लौट रहे थे जवान, बीच रास्ते ब्रेक फेल और खाई में जा गिरी उनकी बस, 38 जख्मी

Leave a Comment