Afghanistan Cricket Team Celebration PAK Vs AFG World Cup 2023 Latest Sports News


Afghanistan Team Celebration: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस टीम ने पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. अब पाकिस्तान को हराकर सबको चौंका दिया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज हो गई है. इस मुकाबले से पहले आखिरी यानि दसवें नंबर पर थी. अब अफगानिस्तान के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है. जबकि बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

वहीं, पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया. इसके अलावा अफगानिस्तान के फैंस भी खुशी के मारे झूम उठे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों मे अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने राशिद खान संग जश्न मनाया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान टीम की लगातार तीसरी हार…

बहरहाल, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. इस टीम ने पहले नीदरलैंड्स को हराया. इसके बाद श्रीलंका को हराया, लेकिन अपनी जीत का सिलसिला जारी नहीं रख सके. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है. अब पाकिस्तान के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Bishan Singh Bedi Death: वेस्टइंडीज को घर में दी थी मात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 10 विकेट, ऐसी महान रही बिशन सिंह बेदी की शख्सियत



Leave a Comment