America President Joe Biden A Citizen Flight Entered Into No Fly Zone Near Biden House Fighter Planes


Joe Biden Security Threat:  इजरायल-हमास जंग के बीच दुनिया भर में सुरक्षा एजेंसियां अपने राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हो गई हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है. यहां डेलावेयर में बाइडेन के घर के पास नागरिक विमानों के लिए नो फ्लाई जोन के बावजूद एक विमान अचानक घुस आया था. हालांकि इस पर नजर पड़ते ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के फाइटर प्लेन्स ने उड़ान भरी और उस विमान को सुरक्षित पास के हवाई-अड्डे पर उतारा गया है.

पता चला है कि जब नागरिक विमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर के पास प्रतिबंधित जोन में घुसपैठ की तब बाइडेन अपने विलमिंगटन के घर पर मौजूद थे. फॉक्स न्यूज ने यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के हवाले से ये दावा किया है.

गुग्लिल्मी ने कहा है कि नागरिक विमान (citizen flight) शनिवार (28 अक्टूबर ) को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे के तुरंत बाद विलमिंगटन के उत्तर में प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया. उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान की मदद से नागरिक विमान को एहतियात के तौर पर रोका गया और उसे सुरक्षित रूप से पास के हवाई अड्डे पर उतारा गया.

नहीं है कोई खतरा

रिपोर्ट्स की मानें तो नागरिक विमान के इस घुसपैठ को लेकर कोई खतरा अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंटों ने इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

फ़्लाइट पायलट से पूछताछ शुरू कर दी गई है और विमान किस मकसद से उड़ान भर रहा था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. इसकी टाइमिंग और अन्य पैटर्न को भी देखा जा रहा है. इस बीच, फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में गुग्लिल्मी के हवाले से बताया गया कि इस घटना से अमेरिकी राष्ट्रपति के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

ये भी पढ़ें : US: अमेरिका में दो भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिला सर्वोच्च वैज्ञानिक पुरस्कार, जो बाइडेन ने किया सम्मानित

Leave a Comment