Uber: यूएसए में एक 70 साल की उम्र वाले उबर टैक्सी चलने वाले ड्राइवर ने 2022 में तकरीबन 30 प्रतिशत राइड कैंसिल की, इसके बावजूद उसने एक साल में 28,000 डॉलर (तकरीबन 23.3 लाख रुपए) की कमाई कर डाली. उसने लगभग 10 प्रतिशत राइड को ही एक्सेप्ट किया, जिसके चलते उसने करीब 1,500 राइड्स कीं.
यूएसए के नार्थ कैरोलिना में रहने वाला बिल नाम का ये शख्स 6 साल पहले ही रिटायर हुआ था, जिसके बाद पार्ट टाइम के लिए उसने कार राइडिंग शुरू कर दी. लेकिन वह केवल उन्ही लोगों की राइड्स को एक्सेप्ट करता था, जो उसके लायक होती थीं. सर्ज प्राइस कम होने के चलते सप्ताह में उसके काम के घंटे 40 से घटकर 30 पर आ गए.
उबर ड्राइवर के मुताबिक, वह तब तक काम नहीं करते, जब तक की उन्हें उसके ठीक पैसे ना मिल रहे हों. कोरोना के समय कम ड्राइवर्स के चलते उनकी कमाई 50 डॉलर तक प्रति घंटा थी, जो अब 15-20 डॉलर ही रह गयी है. क्योंकि अब ड्राइवर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
हालांकि बिल, राइडिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. जैसे वह शुक्रवार और शनिवार को रात के समय राइड लेना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उस समय हवाई अड्डों और बार आदि पर ज्यादा व्यस्तता होती है. जिसके चलते अच्छी कमाई होती है. बिल ज्यादातर दोतरफा राइड को एक्सेप्ट करना पसंद करते हैं.
लेकिन कई बार इसके नुकसान भी होते हैं. जैसे कि ज्यादा राइड कैंसिल करने पर राइडिंग सर्विस प्रोवाइडर अकाउंट सस्पेंड कर सकता है या अच्छी सर्विस के चलते फ्यूल आदि में मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिल पाता.
यह भी पढ़ें- Delhi Odd -Even: दिल्ली में 13 नवंबर से शुरू होगा ऑड-इवन, ये सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आएंगी काम
JioMotive: ये छोटी सी डिवाइस, आपकी सिंपल कार को बना देगी ‘स्मार्ट', जानें कैसे?
Air Purifier in Cars: कितनी कारगर है एयर प्यूरीफायर से लैस कार? समझ लीजिये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI