Ashok Gehlot Salary: Rajasthan Assembly Election 2023 CM Ashok Gehlot Salary Net Worth


CM Ashok Gehlot Chouhan Salary: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. लोगों के बीच उनकी पकड़ ऐसी है कि उम्रदराज होने के बाद भी वह युवा सचिन पायलट पर भारी पड़ रहे हैं. वह दो बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं. इस बार भी उनका नाम सीएम की रेस से हटा नहीं है. इस बार भी उनका नाम सीएम के लिए सबसे आगे है.

सीएम से पहले अशोक गहलोत पांच बार सांसद और इंदिरा गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. राजनीतिक में इतनी लंबी पारी खेल रहे अशोक गहलोत की सैलरी कितनी है ये हर कोई जानना चाहता है. यहां हम आपको बता रहे हैं उनकी सैलरी के बारे में विस्तार से.

इतनी मिलती है अशोक गहलोत को सैलरी

अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में हर महीने 75,000 रुपये सैलरी लेते हैं. सीएम से अलग उन्हें विधायक के रूप में हर महीने 35000 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा अशोक गहलोत को हर महीने अलग-अलग तरह के भत्ते और अन्य वित्तीय मदद मिलती है. इन सबको मिला दिया जाए तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रति महीने करीब 175000 रुपये सैलरी मिलती है.

2019 में हुई थी वेतन में बढ़ोतरी

राजस्थान विधानसभा में 6 अगस्त 2019 को राजस्थान मंत्रियों के वेतन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 और राजस्थान विधानसभा (अधिकारी और सदस्य पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2019 को पारित किया गया था. इन संशोधनों के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और उपमंत्रियों के वेतन में ₹20,000 की बढ़ोतरी हुई थी. इससे अलग विधायकों की सैलरी में ₹15,000 की बढ़ोतरी हुई थी. जबकि पूर्व विधायकों की पेंशन में ₹10,000 की बढ़ोतरी हुई थी.

पेंशन के रूप में भी मिलती है अच्छी रकम

अशोक गहलोत को सैलरी के अलावा पूर्व विधायक और पूर्व सासंद की पेंशन भी मिलती है. गहलोत तीन बार (1999–2003, 2008-2013) में भी विधायक रहे हैं. ऐसे में इस टर्म के लिए उन्हें 35000 रुपये और 32000 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. क्योंकि अशोक गहलोत की उम्र 70 से अधिक है, ऐसे में पेंशन की राशि 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा मिलती है. कुल मिलाकर यह राशि करीब 80400 रूपये तक बैठती है. गहलोत पूर्व सांसद के रूप में भी पेंशन पाते हैं. वह पांच बार सांसद रहे हैं, ऐसे में उन्हें पहले कार्यकाल के लिए 25000 हजार रुपये, जबकि बाकी चार टर्म के लिए 49000 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं.

ये भी पढ़ें

Assembly Election 2023: टिकट पर बवाल, मध्य प्रदेश में पहले 3 अब कांग्रेस ने 4 उम्मीदवार बदले, वो सीटें जिसने बढ़ाई पार्टी की बेचैनी

Leave a Comment