Highest Succesful Run Chase For Australia In WC: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन बनाने होंगे, लेकिन आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे नहीं हैं. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक कभी भी 287 रनों से ज्यादा का पीछा नहीं कर पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 1996 में न्यूजीलैंड को 287 रन बनाकर हराया था, यह वर्ल्ड कप इतिहास में कंगारूओं का बेस्ट चेज है.
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बनाना होगा रिकॉर्ड?
इसके बाद वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सफलतम रन चेज 272 रन है. वर्ल्ड कप 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 272 रन बनाकर हराया था. जबकि वर्ल्ड कप 2007 में कंगारूओं ने इंग्लैंड को 248 रनों का पीछा कर हराया था. वहीं, वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाव्बे को 247 रन बनाकर शिकस्त दी थी. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि अफगानिस्तान को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड रनों का पीछा करना होगा.
इब्राहिम जादरान ने बनाया इतिहास
वहीं, ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने कंगारूओं के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 143 गेंदों पर 129 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा राशिद खान 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Ibrahim Zadran Century: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
ICC Player Of The Month: जसप्रीत बुमराह समेत ये खिलाड़ी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट, जानें किसकी दावेदारी कितनी मजबूत