Australia Vs New Zealand Playing 11 Match Preview Travis Head Dharamsala Aus Vs Nz Match Prediction World Cup 2023


Australia vs New Zealand Match Preview: 2023 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. हालांकि, आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में और दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 

न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कीवी टीम ने अब तक पांच मैचों में से चार मैच जीते हैं. वो आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीन मैच जीते हैं और वो 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड की वापसी तय 

ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला नीदरलैंड से था, जिसमें उसने विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उस मैच में ट्रेविस हेड नहीं खेले थे, लेकिन आज उनका खेलना तय लग रहा है. हेड सीनियर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. वहीं मिचेल मार्श तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. ट्रेविस हेड को अगर अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है तो फिर मार्नस लाबुशेन को बेंच पर बैठना होगा. 

पिच रिपोर्ट 

धर्मशाला की पिच पर मैच में दोनों पारियों के शुरुआती पावरप्ले यानी 10-10 ओवर में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिलता है. आज के मैच में भी यहां फास्टर्स को पारियों की शुरुआत में अच्छा मूवमेंट मिलेगा. हालांकि फास्टर्स को यह मदद मैच के बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों छोर पर विकेट थोड़ा स्लो भी है. कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.

वेदर अपडेट 

धर्मशाला में हमेशा की तरह हल्के बादल छाए रहेंगे. हल्की धूप भी खिली रहेगी. दोपहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज यहां बारिश के कोई आसार नहीं है. कुल मिलाकर आज धर्मशाला का मौसम क्रिकेट के लिए लाजवाब है.

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा कुछ भारी दिख रहा है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें-

AUS vs NZ Pitch Report: पावरप्ले में मिलता है खूब स्विंग, स्पिनर्स को भी अच्छी मदद; ऐसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज

Leave a Comment