Australia vs New Zealand World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में खेले गए विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र का तूफानी शतक और जेम्स नीशम की अर्धशतकीय पारी भी जीत नहीं दिला सकी. रोमांचक मुकाबले में किवी टीम पर कंगारू गेंदबाज भारी पड़ गए.ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक लगाया. वहीं एडम जाम्पा ने 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
रवींद्र के शतक के बावजूद किवी टीम को मिली हार
ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए रवींद्र नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. रवींद्र का यह शतक उनके लिए बेहद खास रहा. रवींद्र के साथ-साथ डेरिल मिचेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. मिचेल ने 51 गेंदों में 54 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया. डेवोन कॉनवे 28 रन और विल यंग 32 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स नीशम ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए. इस तरह किवी टीम 50 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 383 रन ही बना सकी.
वॉर्नर-हेड ने किया तूफानी प्रदर्शन –
धर्मशाला में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शतक लगाया. वहीं डेविड वॉर्नर ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. ये दोनों ओपनिंग करने उतरे थे और टीम को मजबूत शुरुआत देकर पवेलियन लौटे. हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाए. वॉर्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए. मिचेल मार्श 36 रन बनाकर आउट हुए. जो इंग्लिस ने 38 रनों की अहम पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए.
बोल्ट-नीशम ने झटके 3-3 विकेट –
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. बोल्ट ने 10 ओवरों में 77 रन देकर 3 विकेट लिए. सेंटनर ने 10 ओवरों में 80 रन देकर विकेट लिए. नीशम और मैट हैनरी ने एक-एक विकेट लिया.
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम –
कंगारू टीम जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं. भारत दूसरे और दक्षिण अफ्रीका पहले नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी, खास मामले में की सचिन की बराबरी