Australian Cricketer Adam Zampa Agra Taj Mahal World Cup 2023 Latest Sports News | Adam Zampa: ताजमहल देखने गए एडम जम्पा बोले


Adam Zampa On Taj Mahal: सोमवार सुबह आस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जम्पा आगरा पहुंचे. आगरा में एडम जम्पा ने ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान एडम जम्पा की फैमली भी नजर आई. ताहजमल के दीदार के बाद एडम जम्पा ने कहा कि आखिर बिना मशीनों के इतनी सुंदर इमारत उस समय कैसे बनाई गई होगी… यह अविश्वसनीय है. उन्होंने कहा कि अगर मुमताज या उसके परिवार के सदस्य आज होते तो इस आश्चर्य पर बेहद खुश होते.

पत्नी, मां और बेटे संग एडम जम्पा ने किया ताजमहल का दीदार…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडम जम्पा अपनी पत्नी, मां और बेटे के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार किया. वह भारतीय समयनुसार सुबह तकरीबन 5.45 बजे आगरा पहुंचे. हालांकि, एडम जम्पा मुख्य मकबरे पर लम्बी लाइन होने की वजह से वह ऊपर नहीं जा सके. इस कारण उन्होंने चमेली फर्श से ही खूबसूरत इमारत को निहारा. वहीं, इस दौरान एडम जम्पा गाइड से बाचतीच करने में काफी उत्साहित दिखे. एडम जम्पा ने कहा कि आस्ट्रेलिया हमेशा टाप पर रहती है, लेकिन इस बार भारतीय पिचें थोड़ी अलग हैं.

भारतीय टीम पर एडम जम्पा ने क्या कहा?

एडम जम्पा ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के कारण भारतीय टीम का हराना आसान नहीं है. हालांकि, एडम जम्पा बैटरी कार को लेकर शिल्पग्राम में खफा नजर आए. दरअसल, बैटरी कार में उनके बैठने का नम्बर था, लेकिन उसमें कोई और बैठ गया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गुस्सा हो गए.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: इंग्लैंड से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें टाइम और वेन्यू समेत सभी खास बातें

IND vs ENG: भारत का अगले मैच में इंग्लैंड से होगा सामना, जानें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा वनडे रन



Leave a Comment