Bank Of Baroda E-Auction Is Going To Held On 30 October 2023 This Year In Which You Can Get Cheap Land


Bank of Baroda E-Auction: इस त्योहारी सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा एक ई-ऑक्शन का आयोजन करने वाला है. देश के कई सरकारी बैंक समय-समय पर कई तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ई-ऑक्शन का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा करवा चौथ से पहले 30 अक्टूबर 2023 को करने वाला है. इस नीलामी में आप कई शानदार प्रापर्टीज बहुत कम रेट में खरीद सकते हैं. 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है और कहा है कि “संपूर्ण भारत में प्रॉपर्टी अर्जित करने का अवसर प्राप्त करें! 30 अक्टूबर, 2023 को #BankofBaroda की मेगा-ई-नीलामी में शामिल हों, और अपनी पसंद के शहर में अपनी सपनों की संपत्ति खरीदने का मौका प्राप्त करें.

कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर, फ्लैट, जमीन और मकान लेने का मौका

हर शख्स का एक सपना होता हैं कि उसका एक छोटा सा घर हो. अगर आप भी अपने इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने लिए सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का खास मौका लेकर आया हैं. अगर आप त्योहारी सीजन में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक ऑप्शन है. इस ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप बहुत कम दाम में देश के बड़े-बड़े शहरों में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इस ई-ऑक्शन में बैंक ग्राहकों को कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर, फ्लैट, जमीन और मकान खरीदने की सुविधा दे रहा है.

कहां से मिलेंगी सारी जानकारी

अगर आप भी इस ई-नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक लिंक www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-notices पर विजिट करें. इस लिंक पर आपको नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

बैंक करते रहते हैं प्रॉपर्टी के ऑक्शन

देश के कई सरकारी बैंक समय-समय पर कई तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. इन ई-ऑक्शन में बैंक उन प्रॉपर्टी को बेचता है जिनके मालिकों ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है. प्रॉपर्टी बेचने से पहले बैंक मालिकों को इसके लिए नोटिस जारी करता है और अगर वह पैसे देने में समर्थ नहीं होते हैं तो बैंक प्रॉपर्टी बेच कर अपने पैसे वसूल लेता है.इन ई-ऑक्शन में बैंक उन प्रॉपर्टी को बेचता है जिनके मालिकों ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है. देश के अलग-अलग हिस्सों और शहरों की प्रॉपर्टी नीलाम की जाएंगी. 

ये भी पढ़ें

ONGC ने PTC की विंड पावर यूनिट के अधिग्रहण की बोली जीती, 925 करोड़ रुपये में हुआ सौदा



Leave a Comment