Bigg Boss 17 Ankita Lokhande And Vicky Jain Are In Trouble Salman Khan Throw Both Of Them Out Of The Show Know Reason Here


Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. वही शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी पॉपुलैरिटी भी बटोर रहे हैं. बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत से ही यह जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. इतना ही नहीं हसबैंड-वाइफ की ये जोड़ी बिग बॉस 17 की सबसे मजबूत जोड़ी भी बताई जा रही है.

जहां अंकिता की उनके मैच्योर आउटलुक और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए तारीफें मिल रही हैं तो वहीं नेटिज़न्स विक्की को इस सीज़न का “मास्टरमाइंड” बता रेह हैं.  हालांकि, ऐसा लग रहा है क अंकिता और विक्की ने नईं मुसीबत खड़ी हो गई है और उन्हें घर से बाहर भी निकाला जा सकता है. चलिए जानते हैं आखिर अंकिता और विक्की ने ऐसा क्या किया है कि उन्हें शो से ही बाहर किया जा सकता है.

अंकिता-विक्की के इस राज का सलमान खान के किया पर्दाफाश
आज फ्राइडे के वीकेंड का वार एपिसोड के एक नए प्रोमो में, सलमान खान विक्की जैन से शो में एंट्री करने से पहले को-कंटेस्टेंट नील भट्ट के साथ उनके सीक्रेट फोन कॉल के बारे में बात करते हैं. सलमान खान कहते हैं, “आप लोगों ने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसमें इस शो के सभी टर्म और कंडीशन क्लियरली लिखे गए थे. आपमें से कितने लोगों ने कॉन्ट्रेक्ट की रिस्पेक्ट की है? घर में आने से पहले किसने किस किससे बात की है?” इस पर विक्की कहते हैं, ”सर, मैंने शो में आने से दो दिन पहले नील से बात की थी.”

अंकिता और विक्की को किया जा सकता है बिग बॉस से बाहर!
इसके बाद सलमान खान अंकिता से पूछते हैं, “ अंकिता क्या आपको पता था इन्होंने दो दिन पहले नील से बात की थी.” इस पर अंकिता कहती हैं सर मुझे बाद में पता चला था. सलमान आगे सना से पूछते हैं इसका मतलब क्या हुआ सना? सना इस पर जवाब देती हैं कि वायकॉम से पास राइट्स हैं इन्हें बाहर निकाल देने का या आगे का पार्टिसिपेशन डिसकंटीन्यू करने का.

 

वहीं अंकिता और विक्की के फैंस के लिए ये एक शॉकिंग खबर है. अब मेकर्स इस जोड़ी को एलिमिनेट करेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: SRK 58th Birthday: करीना कपूर ने शेयर कीं Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज, गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं बेबो



Leave a Comment