Bigg Boss 17 Episode Day 4: बिग बॉस सीजन सीजन 17 में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट का आज चौथा दिन हैं, ऐसे में हर किसी का चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है.
फैंस भी कई कंटेस्टेंट को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. किसी को मन्नारा का चुलबुलापन पसंद आ रहा है, तो किसी को अभिषेक और ईशा के बीच की प्यार और तकरार. चौथे ही दिन बिग बॉस का घर जंग का अखाड़ा बन गया है. चलिए जानते हैं शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में…
अंकिता की पति विक्की से फिर हुई अनबन
शो के अंदर चौथे दिन अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन से शिकायत करती हुई नजर आईं. वहीं विक्की जैन वाइफ को समझाने की कोशिश करते नजर आए कि ऐसा कुछ नही है.
मन्नारा का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
शो में मन्नारा चोपड़ा अचानक से रो पड़ी तभी अंकिता और विक्की उनके पास आते हैं और मन्नारा को चुप कराने की कोशिश करते है. वहीं आज बिग बॉस के इतिहास में पहली बार जिग्ना वोरा से मीडिया सवाल पूछने आई.
जिग्ना वोरा से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल
इस दौरान मीडिया ने जिग्ना से कई सारे सवाल पूछे. एक पत्रकार ने जिग्ना से सवाल किया- ‘आप मीडिया से नफरत क्यों करती हैं,' तो किसी ने कहा ‘आप हाई प्रोफाइल कॉन्टैक्ट इस्तेमाल करती हैं और यही चीज आपको ले डूबी.' इन तीखे सवालों का जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा कि मै जैसी भी हूं, जहां भी हूं आप लोगों की वजह से हूं.
जेल में जब जिग्ना से बेटे ने की मुलाकात
मीडिया ने जो अपने रंग बदले उस टाइम पर और अब इस टाइम पर, जिग्ना ने बताया कि जब मेरा लड़का जेल में मुझे मिलने आया तब उसने कहा कि मां तू ये सब नही कर सकती है और किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नही है. एक पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा- बिग बॉस के घर में आप सच खुलकर नहीं बोल रही हैं, इसका जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा- वर्तमान में जीना चाहिए, भूतकाल में जाने की जरूरत नहीं है.
परिवार ने किया मुश्किलों का सामना
जिग्ना वोरा ने कहा आज मुझे लोग मजबूत औरत बोलते है और मै चाहती हूं कि बिग बॉस के घर से लोग मुझे जाने की मै असलियत में हूं कैसी. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि ‘आपने एक किताब लिखी है, जहां आपने जेल में हुए कई सारे डरावनी चीजों के बारे में जिक्र किया है.' ये सुनते ही जिग्ना काफी भावुक हो जाती हैं. वह कहती हैं कि उनकी वजह से उनकी फैमिली को भी काफी कुछ सहना पड़ा.
‘आंखे दिखाकर मेरे से बात नहीं करना'
वहीं मुनव्वर खानजादी से बात करने की कोशिश करते है. वह बात करते-करते उनके सामने डांस करने लगती हैं. मुनव्वर को उनका रवैया खराब लगा जिससे उन्हें ऐसा लगा कि वह उनसे लड़ने के लिए या उकसाने की कोशिश कर रही है.
मुनव्वर फारूकी खानजादी से कहते हैं कि वह उनसे अच्छे से बात कर रहे हैं इसलिए उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए. हालांकि, खानजादी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें डांस करने का मन करता है. इसके बाद मुनव्वर अपना आपा खो देते है. मुनव्वर ने कहा, ‘ये आंखे दिखाकर मेरे से बात नहीं करना'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: खानजादी से लड़ाई होने पर मुनव्वर फारूकी ने खोया आपा, बोले- ‘आंखे दिखाकर मेरे से बात नहीं करना'