Bishan Singh Bedi Death Former Indian Captain Story In India Vs Pakistan Match Angry Bishan Singh Bedi


Bishan Singh Bedi Died: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहे दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर के निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में आ गया है. पूर्व दिग्गज ने कुल 22 मुकाबलों में कप्तानी की. बेदी अपने दौर के सबसे सफल स्पिनर थे. लेकिन एक बार पूर्व भारतीय कप्तान बेईमान पाकिस्तान से इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने वो कर दिया था, जो उससे पहले क्रिकेट इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला था. 

उन्होंने फील्ड पर ऐसा फैसला ले लिया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. अपने इन फैसलों के चलते हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने अपनी कप्तानी टीम इंडिया को एक नई राह दिखाई.

अपनी कप्तानी के दौरान 3 नवंबर, 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ शाहवील के जफर अली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों के गुस्से में बीच मैच में मैदान से वापस बुला लिया था. उन्होंने ये कड़ा फैसला पाकिस्तान की बेईमानी के चलते लिया था. मुकाबले में न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ी बल्कि फील्ड पर मौजूद अंपायरों ने भी बेईमानी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मुकाबले में अंपायरिंग पाकिस्तान के जावेद अख्तर और खिजर हयात कर रहे थे. 

भारत को जीत के ले 14 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी, जिसके बाद बिशन सिंह बेदी ने गुस्से में भारतीय खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाकर पाकिस्तान को मैच जिता दे दिया था. दरअसल भारत को आखिरी के तीन ओवर में 23 रनों की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज़ी कर रहे थे सरफराज़ नवाज, जिन्होंने बेईमानी की सारी हदें पार करते हुए ओवर मे लगातार 4 बाउंसर फेंक दी, लेकिन अंपायर ने किसी भी गेंद को वाइड नहीं दिया. कुछ गेंदें बल्लेबाज़ के सिर के उपर से भी निकलीं, जिसे अंपायर ने वाइड नहीं दिया. इस दौरान भारत के लिए अंशुमन गायवाड़ क्रीज़ पर मौजूद थे. 

लगातार चार बाउंसर्स और अंपायर की तरह कोई इशारा न देख बिशन सिंह बेदी को इतना गुससा आ गया कि उन्होंने 14 गेंद शेष रहते हुए बल्लेबाज़ो को पवेलियन बुला लिया और पाकिस्तान को जीत दे दी थी. बता दें कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला था. 40 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 205 रन स्कोर किए थे. विजयी घोषित होने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली थी.

 

ये भी पढ़ें…

Team India: वर्ल्ड कप के बीच में टीम इंडिया को ये क्या हुआ? रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल चले गए घर

Leave a Comment