Loksabha Election 2024: एक ओर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एनडीए गठबंधन को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है. वहीं एनडीए की ओर से लगातार इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ताजा मामले में बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के टकराव के साथ ही छोटी पार्टियों के अस्तित्व को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि देश का संविधान तभी सुरक्षित रहेगा जब विपक्ष मजबूत होगा. उनका कहना है कि बीजेपी विपक्ष को खत्म नहीं करना चाहती है. जबकी इंडिया गठबंधन के कारण कई छोटी पार्टियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. सपा-कांग्रेस टकराव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों की एकजुटता पर संकट लगातार बरकरार नजर आ रहा है.
गठबंधन से राजनीतिक पार्टियां को नुकसान
इस दौरान उन्होंने कहा कि “देश में दो बार गठबंधन हुआ और दो साल में दो प्रधानमंत्री बने, देश में ऐसे हालात हो गए कि देश का सोना गिरवी रखना पड़ा.” इंडिया गठबंधन के जरिए सारी राजनीतिक पार्टियां अपना अस्तित्व खुद खत्म कर लेंगी. इसमें बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक गठबंधन 1989 में बना था, उस वक्त वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने थे और स्थिति यहां तक आ गई थी कि देश का सोना तक गिरवी रखना पड़ा था. देश की जनता काफी समझदार है, 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.”
एक बार फिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि “INDIA गठबंधन को देख कर लगता है कि ये लोग (विपक्षी दल) खुद ही अपने-अपने दल का अस्तित्व समाप्त करने वाले हैं. बीजेपी ऐसा कोई काम नहीं कर रही है, ये स्वयं अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. देश की जनता समझदार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाएगी. अभी इनके (INDIA) कुनबे को इकट्ठा होने में भी संकट है.”
यह भी पढ़ेंः
UP News: देवरिया में अखिलेश यादव के समर्थकों का कटा चालान, धारा 144 उल्लंघन के आरोप में पुलिस का एक्शन