Chandrachur Singh On Salman Khan: चंद्रचूड़ सिंह 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. चंद्रचूड़ सिंह ने लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है लेकिन एक बार फिर वो सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था जिसपर उन्होंने चंद्रचूड़ ने कमेंट किया था. उन्होंने अपने कमेंट में सलमान खान को झूठा बता दिया है.
कॉफी विद करण का एक वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कुछ कुछ होता है में सेकेंड लीड के लिए कई स्टार्स को अप्रोच किया था. जिसमें सैफ अली खान और चंद्रचूड़ शामिल थे. लेकिन आखिरी में सलमान खान इस रोल को करने के लिए राजी हुए थे.
सलमान खान हुए थे राजी
कॉफी विद करण में सलमान खान से करण जौहर ने बात की थी. जिसमें वह सलमान से कहते हैं कि मुझे याद है जब मैं रोल के लिए पहली बार आया था. सैफ और चंद्रचूड़ ने रोल के लिए मना किया था और आपने मुझसे कहा था कि कोई भी इसे नहीं करेगा. आप कल आकर मुझसे मिलिए. सलमान कहते हैं- शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट करना मुश्किल नहीं था लेकिन उस समय अमन के लिए कास्ट करना आपके लिए मुश्किल था क्योंकि सैफ और चंद्रचूड़ दोनों उस समय कुछ नहींकर रहे थे. फिर भी उन्होंने मना कर दिया. मैंने ये किया करण लेकिन उसके बाद आपने कभी मेरे साथ काम नहीं किया.
चंद्रचूड़ का कमेंट हुआ वायरल
सलमान खान और करण जौहर की इस वीडियो पर चंद्रचूड़ ने कमेंट किया था. जिसका स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है. इस पर चंद्रचूड़ ने कमेंट किया- झूठ सलमान का. जिसके जवाब में यूजर ने लिखा- झूठ? क्या आपको अप्रोच नहीं किया गया था. इसके जवाब में चंद्रचूड़ ने लिखा- मेरे पास जोश, दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला है प्यार का… जैसी कई फिल्में थीं. मैंने ऑप्शन चुना.
बता दें कुछ कुछ होता है साल 1998 की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. हाल ही में फिल्म को 25 साल पूरे हुए हैं. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर करण जौहर ने अपने फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी.
ये भी पढ़ें: Karan Veer Mehra और निधि सेठ का शादी के दो साल बाद हुआ तलाक, एक्ट्रेस बोलीं- हम एक साल पहले ही अलग हो गए थे