CM Nitish Kumar Speaks Over Physical Relationship Of Married Couple In Bihar Assembly BJP Slams


BIhar CM Nitish Kumar Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंध पर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार को उनके शब्दों के लिए घेरा है. सोशल मीडिया पर सीएम के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं, ”जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न… उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन… करता तो है. जान लीजिए कि संख्या घट रही है. इसमें कमी आई है…”

बीजेपी का सीएम नीतीश पर निशाना 

बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ”भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!”

बीजेपी नेता निखिल आनंद बोले- ‘सीएम के देह-दिमाग-दिल का संतुलन…'

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने भी वीडियो शेयर करते सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बिहार के सीएम उम्र के ढलान पर हैं और उनका देह-दिमाग-दिल आपस में संतुलन स्थापित नहीं कर पा रहा है. अपनी जिद में नीतीश जी बिहार को किस रसातल की गर्त में पहुंचाएंगे. सदन में सीएम की ऐसी भाषा पर सत्ता पक्ष ठहाके लगा रहा है. सत्ता के नशे में चूर, इन्हें शर्म भी नहीं आती.”



Leave a Comment