Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है. ऐसे में बीते कुछ दिनों से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्रों में धुंध यानी स्मॉग नजर आ रहा है. हालांकि, इसे कम करने को लेकर सरकार की तरफ से कई कदम भी उठाए गए हैं.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत को छोड़कर अगले 24 घंटे में देश की अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. इस संभावना के बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
उत्तर भारत में नहीं होगी बारिश
उत्तर भारत में मौसम की स्थिति पर आईएमडी ने कहा, “उत्तर भारत पर फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. इसका मतलब है कि अगले पांच से सात दिनों में मैदानी इलाकों में बारिश नहीं होगी.” डॉक्टर्स ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से बचने की सलाह देते हुए कुछ सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.
दक्षिण भारत में तेज बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग के देश के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. दक्षिण भारत के दो जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में केरल के कासरगोड और तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में भारी बारिश हुई.
वहीं पूर्वी हवाओं के कारण तमिलनाडु, केरल, दक्षिण कर्नाटक में 3 से 6 नवंबर के दौरान छिटपुट से तेज बारिश होने के आसार हैं. उड़ीसा और बंगाल में भी अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बारिश नहीं होने की स्थिति में वैज्ञानिकों ने आने वाले 5-6 दिनों में प्रदूषण बढ़ने की भी चेतावनी दी थी.
क्या बारिश से वायु प्रदूषण कम होता है?
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा अक्टूबर महीने से खराब होनी शुरू हो गई थी. पिछले दो वर्षों से अक्टूबर महीने में दिल्ली का एक्यूआई (AQI) कम रहा है, इसका यह कारण है कि उस समय बारिश हुई थी. साल 2021 के अक्टूबर महीने में 7 दिन बारिश दर्ज की गई थी. वहीं अक्टूबर 2022 में छह दिन बारिश दर्ज की गई. वहीं इस साल अक्टूबर महीने में केवल एक दिन बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘इस फैसले में कोई त्रुटि नहीं है कि आयुर्वेद डॉक्टर एलोपैथी डॉक्टर के समान वेतन के हकदार नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की रिव्यू पिटिशन