Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा चल रही है और गुरुवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर दर्ज किया गया है. अब इसे देखते हुए दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. दरअसल, केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
सीएक्यूएम ने यह फैसला किया है कि GRAP के अंतर्गत आने वाले सभी एक्शन को तत्काल एनसीआर की सभी एजेंसियों द्वारा लागू किया जाए. यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में और गिरावट न हो. GRAP चरण-तीन के प्रतिबंधों में एनसीआर की सरकारें और जीएनसीटीडी शामिल हैं. जिन्हें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस -3 पेट्रोल और बीएस -4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर बैन लगाना होगा. इसके अलावा सरकार पांचवी तक के स्कूलों की पढ़ाई को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करने का भी फैसला ले सकती है.
जीआरपी स्टेट-3 की बड़ी बातें
- व्यस्त घंटों यानी पीक आवर से पहले सड़कों पर हर दिन पानी का छिड़काव करना होगा.
- सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल को बढा़ना होगा. लोग पीक आवर में इसका ही इस्तेमाल करें, इसके लिए अलग-अलग किराया तय किया जाए.
- पूरे एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ पर कड़ा प्रतिबंध लागू करना. हालांकि इसमें कुछ निर्माण कार्यों को छूट दी गई है जैसे रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल, अस्पताल आदि.
- पत्थर तोड़ने वाले काम पर रोक लगाया जाएगा.
- एनसीआर में खनन और उससे जुड़े सभी काम बंद करना होगा.
- दिल्ली और एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाले चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध रहेगा.
- राज्य सरकारें एनसीआर में पांचवीं तक की पढ़ाई ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करने का फैसला कर सकती है.
- लोगों से अपील की गई है कि वे जीआरएपी के तीसरे चरण को लागू करने में सहयोग करें.
- लोगों से अपील की गई है कि वे जलावन के लिए कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल न करें.
- दिल्ली-एनसीआर के लोगों से यह भी अपील की गई है कि वे काम को संयोजित करें और कम ट्रैवल करें.
Arvind Kejriwal ED Notice: ईडी की नोटिस के बीच अरविंद केजरीवाल बोले- ‘मेरे शरीर को गिरफ्तार तो कर लोगे लेकिन…'