Elon Musk Will Provide Internet Facility In Gaza Starlink Connectivity Will Be Used Only For Humanitarian Relief


Elon Musk : इजरायल और हमास के बीच जमीनी लड़ाई गाजा में शुरू हो गई है, जिसके चलते बीती रात को गाजा पट्‌टी पर संचार और इंटरनेट की सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. ऐसे में मानवीय राहत पहुंचाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच एलन मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में वादा किया कि, वो गाजा पट्‌टी में मानवीय राहत के लिए अपनी स्टारलिंक की इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएंगे. 

अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने एक्स पर एक पोस्ट कि जिसमें उन्होंने कहा कि “2.2 मिलियन की आबादी के लिए सभी संचार बंद करना अस्वीकार्य है. पत्रकार, चिकित्सा पेशेवर, मानवीय प्रयास और निर्दोष सभी खतरे में हैं.” “मुझे नहीं पता कि इस तरह के कृत्य का बचाव कैसे किया जा सकता है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने ऐतिहासिक रूप से इस प्रथा की निंदा की है.” इसके जवाब में एलन मस्क ने पोस्ट करते हुए कहा, “स्टारलिंक गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी का समर्थन करेगा.”  

 

आपको बता दें स्टारलिंक मस्क की इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसके विकास में उनकी ही अंतरिक्ष उड़ान भरने वाली कंपनी स्पेसएक्स का बहुत बड़ा योगदान है. वैसे तो स्टारलिंक के उपग्रह ही लाइफ 5 साल की होती है, लेकिन फिलहाल स्पेसएक्स के पास अंतरिक्ष में 42 हजार के आसपास उपग्रह मौजूद हैं, जिनके द्वारा वह अपनी इंटरनेट सुविधा कहीं भी प्रदान कर सकते हैं.

फ़िलिस्तीनी क्षेत्र पर इज़रायली की भारी बमबारी के बीच, शुक्रवार को गाजा पट्टी में इंटरनेट पहुंच और फ़ोन नेटवर्क पूरी तरह से काट दिया गया. संचार बंद होने की पुष्टि फ़िलिस्तीनी दूरसंचार प्रदाता जव्वाल ने की थी. जव्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “पिछले घंटे में भारी बमबारी ने गाजा को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाले सभी शेष अंतरराष्ट्रीय मार्गों को नष्ट कर दिया.”

यह भी पढ़ें : 

iPhone 14 मिल रहा है केवल 24,599 रुपये में, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा! जानें डिटेल



Leave a Comment