England vs Australia Live Updates: विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसे जीतने के बाद उसकी उम्मीद बरकरार रहेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम दौड़ से बाहर है. उसका निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श घर लौट गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के खेलने की संभावना भी नहीं है. वे चोटिल हैं. लिहाजा टीम में बदलाव होगा. उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. कंगारू टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसे सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए यह मैच भी जीतना होगा.
इंग्लैंड का इस बार बेहद बुरा हाल रहा. टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की. उसे अभी कुल 3 मैच खेलने हैं. लेकिन वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं. इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. कप्तान जोस बटलर नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड