Five Times Vladimir Putin Gave The World A Sign Of Ill Health Claims Ranging From Cancer To Madness Have Been Made


Vladimir Putin: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को रविवार (22 अक्टूबर) को कार्डियक अरेस्ट आया. यह खबर फैलते ही रूसी सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि रविवार की रात को जिस समय पुतिन अपने बेडरूम में थे, उन्‍हें कार्डियक अरेस्‍ट हुआ था.उन्हें उनके बेडरूम में फर्श पर गिरा हुआ पाया गया. फ़िलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. साथ ही उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात मॉस्को समय के मुताबिक लगभग 21:05 बजे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सुरक्षा अधिकारियों ने पुतिन के कमरे से शोर और गिरने की आवाज़ सुनी. जहां जाकर देखा गया तो पुतिन फर्श पर गिरे मिले. बता दें कि पुतिन के स्‍वास्‍थ्य को लेकर पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं.   कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा किया गया कि पुतिन कैंसर या पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, इस तरह की खबरों पर रूस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. 

2012 में पुतिन के स्‍वास्‍थ्य से जुड़ी पहली खबर आई थी

2012 की शुरुआत से ही, रूस पुतिन के बारे में स्वास्थ्य रिपोर्टों और अफवाहों का खंडन करता रहा है. तब दुनिया भर के समाचार आउटलेट्स में यह दावा किया गया था कि पुतिन को पीठ में परेशानी है और सर्जरी की जरूरत है. क्रेमलिन ने शुरू में इस खबर को बेबुनियाद बताया लेकिन बाद में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि हाथ फिसलने के कारण पुतिन को पीठ में चोट आई है. 

पुतिन को है कैंसर, अमेरिकी खुफिया विभाग ने किया था दावा

अप्रैल 2022 में अमेरिका के खुफिया अधिकारियों का दावा है कि कैंसर से ग्रसित होने के कारण व्लामिदीर पुतिन समय-समय पर सार्वजनिक रूप से दिखना बंद कर देते हैं और हाल ही में हत्या की साजिश में बाल-बाल उनकी जान बची. हालांकि, रूसी सरकार ने इस तरह के किसी दावे से साफ इनकार कर दिया.

 पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित हैं पुतिन 

पिछले साल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुतिन को रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से बात करते हुए एक मेज को कसकर पकड़ते हुए दिखाया गया था. जिसे देखकर बहुत से लोगों ने दावा किया कि पुतिन को पार्किंसंस रोग है. 

पागल हो रहे पुतिन 

दरअसल, क्रेमलिन में कोविड का प्रकोप फैलने के बाद पुतिन ने खुद को दो सप्ताह के लिए अलग कर लिया था.पुतिन को कई बार खांसते हुए देखा गया. यूक्रेन पर आक्रमण के बाद, उनकी कई बैठकें असामान्य रूप से लंबी मेज पर आयोजित की गईं, जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि पुतिन तेजी से पागल हो रहे हैं.

बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे पुतिन 

 हाल ही में व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगा है कि वह क्रेमलिन को चलाने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. दरसअल, इस बात का दावा इसलिए किया गया क्योंकि कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में पुतिन असामान्य रूप से मिलनसार लग रहे थे.पुतिन के बदले हाव भाव को देख लोगों ने अनुमान लगाया कि राष्ट्रपति बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल से जंग के बीच हमास ने छोड़े दो और बंधक, पहले दो अमेरिकियों को किया था रिलीज

Leave a Comment