Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने दुर्गा पूजा के अष्टमी रूप की पूजा की है. दानिश कनेरिया पाकिस्तान में रहते हैं, और वह एक हिंदू है. वह पाकिस्तान में रहकर भी काफी अच्छी तरीके से हिंदू धर्म को निभाते हैं. दानिश कनेरिया पाकिस्तान में रहकर भी सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं. इस वक्त दुर्गा पूजा का टाइम है, और आज अष्टमी यानी दुर्गा माता के आठवें रूप की पूजा की जा रही है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मनाई दुर्गा पूजा
दानिश ने पाकिस्तान में रहते हुए दुर्गा पूजा की अष्टमी पर पूजा की, और उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद अलग-अलग लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं. भारत के हिंदू लोग दानिश कनेरिया को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दे रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान में रहते हुए हिंदू त्योहार मनाने के लिए बहादूर हो रहे हैं, हिंदू धर्म पर गर्व होने की बात कर रहे हैं. वहीं, एक दूसरा पक्ष भी है जिसमें पाकिस्तान में रहने वाले कुछ लोग दानिश कनेरिया की आलोचनाएं कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग दानिश को फिक्सर भी बता रहे हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं कि ट्विटर पर दानिश कनेरिया के पोस्ट पर लोगों ने कैसे रिएक्शन दिए हैं:
या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।। pic.twitter.com/P53vyQzbJq
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 22, 2023
Pakistan in comment section #DurgaPuja2023 pic.twitter.com/qhKCdUuHZR
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) October 22, 2023
20 Crore j!hadiyon ke beech rah kar bhi hamara bhai apne sanskar nahi bhoola…
Hame garv hai aap par! 🙏🚩
— @vipin mishra 🇮🇳 (@viplnt) October 22, 2023
Suna bhai kitny sal Bad qabool ki thi spot fixing county main?? Give us motivation
— Aliii (@imvillain99) October 22, 2023
Hindus celebrate their Festivals with harmony and Joy in Pakistan but still complain they are oppressed
Respect.
— Misbah. (@The_infoGirl) October 22, 2023
Once a fixer always fixer
— Faissi Malik (@Faissi__) October 22, 2023
भक्तगण कहते है कि पाकिस्तान मे हिंदु सुरक्षित नही है तो ये सब क्या है ?
— Deshraj sanawer (@Deshsanawer) October 22, 2023
आप पर माता रानी की कृपा बनी रहे 🙏
— सोनू देवी (@SonuMdevi) October 22, 2023
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिली हार के बाद सदमे में आए वकार यूनिस, कहा- “मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई भी हूं”