Gati Shakti Special Train: भारतीय रेलवे इस साल त्योहारों के मौके पर कई ट्रेनों को चला रहा है जिसमें से खास तौर पर उत्तर रेलवे की ओर से हाल में कई स्पेशल और नई ट्रेनों का एलान किया गया है. इस साल दिवाली और छठ पर जहां बिहार के लिए कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वहीं उत्तर भारत के कई शहरों के लिए भी नई और त्योहार स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. दिवाली 2023 और छठ 2023 के मौके पर आपको घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है.
ट्रेन नंबर 04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे पैसेंजर्स दिवाली के मौके पर घर जा सकें. इसके लिए रूट, तारीख आदि सभी कुछ तय हो चुका है जिसकी जानकारी यहां ले सकते हैं.
04494 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ट्रेन
ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10.11.2023 को सुबह 8.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर इसी दिन शाम 6 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन
वापसी में ट्रेन नंबर 04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12.11.2023 को सुबह 8.45 बजे चलकर इसी दिन शाम को 6.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
इस ट्रेन के स्टॉपेज ये हैं
इकोनॉमी एसी कोच वाली ये ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ जाते समय गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशन्स पर रुकेगी. वापसी में यानी लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल आते समय भी इन स्टेशनों पर विपरीत दिशा में रुकेगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित त्यौहार विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियाँ नीचे दर्शाई गई समय-सारणी के अनुसार संचालित की जाएगीः-
#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/wBws7WqroM
— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 2, 2023
04498/04497 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल- वाराणसी गति शक्ति स्पेशल
04498 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी गति शक्ति स्पेशल
ट्रेन नंबर 04498 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11.11.2023 को सुबह 8.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर इसी दिन रात 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
04497 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति स्पेशल
वापसी में वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल 12.11.2023 को ट्रेन नंबर 04497 से चलेगी. ये ट्रेन वाराणसी से तड़के 4 बजे चलेगी और इसी दिन शाम 7.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचेगी.
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
एसी कोच वाली ये आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी जंक्शन के स्टेशनों पर जाते समय और लौटते समय रुकेगी.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 64400 के पार, निफ्टी 19200 के ऊपर