Ghaziabad Kumar Vishwas Claims His Security Personnel Being Attacked By A Car Driver


Ghaziabad News: मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने आरोप लगाया कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के कार को टक्कर भी मारी गई. घटना हिंडन नदी के पास का है. उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मी की कार को न केवल टक्कर मारी गई बल्कि रोकने पर मारपीट भी की गई. 

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया ने घटना को लेकर ‘एक्स' पर लिखा, ”आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की.”

पुलिस को रिपोर्ट दी है- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने आगे लिखा, ”जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे. आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.”

डॉक्टर ने क्या कहा?

वहीं पल्लव वाजपेया नाम के डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. डॉक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनके चेहरे पर खून दिख रहा है. पल्लव वाजपेयी ने कहा, “पुलिस की गाड़ी आई. उसने हाथ दिया ओवरटेक करने के लिए तो मैंने रास्ता देकर जाने दिया. उसके पीछे एक और काले रंग की गाड़ी थी. वो बहस करने लगा कि आपको गाड़ी चलाने नहीं आती. बहस के बाद उसने मुझसे हाथापाई की और मारपीट करने लगा. 112 पर मैंने पुलिस को कॉल किया था.”

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में मानवता फिर शर्मसार… बाइक पर बहन के शव को घर ले गया भाई, नहीं मिली एम्बुलेंस

Leave a Comment