Allahabad High Court: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी याचिकाओं समेत कई अहम मामलों में आज यानी बुधवार (8 नवंबर) को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद पर एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान शिकायतकर्ता एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का बयान दर्ज होगा.
ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई कर रहा है. तीन याचिकाएं 1991 के वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं. जबकि दो याचिकाएं एएसआई के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हैं. हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यह तय करना है कि वाराणसी की जिला अदालत इस मुकदमे को सुन सकती है कि नहीं. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. मुस्लिम पक्ष की आपत्ति सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है.
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में सुनवाई
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर के मामले में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई जारी रहेगी. सुनवाई दोपहर के वक्त चीफ जस्टिस कोर्ट में होगी. हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यह तय करना है कि कॉरिडोर के निर्माण में होने वाले खर्च की रकम कहां से आएगी. निर्माण में मंदिर में आने वाले चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल किया जाएगा या फिर पूरा खर्च यूपी सरकार को ही उठाना होगा.
माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ लगी है अर्जी
इसके अलावा पूर्वांचल के माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के खिलाफ दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चंदौली में 37 साल पहले एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में बृजेश सिंह पर आरोप था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था. ट्रायल कोर्ट के फैसले को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
राहुल गांधी के खिलाफ ये मामला सुनेगा कोर्ट
वहीं, एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद पर सुनवाई होगी. शिकायतकर्ता एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का बयान दर्ज होगा. राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को गोवा से लाकर दिए गए कुत्ते का नाम नूरी रखा है. मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी द्वारा कुत्ते का नाम नूरी रखने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें-
Dial 112 Protest: डायल-112 की महिला कर्मी क्यों कर रही हैं प्रदर्शन? सपा ने मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा