Reasons for Divorce: पति पत्नी के बीच लड़ाई के बाद अक्सर मामला तलाक तक पहुंच जाता है. हाल के समय में कई देशों में तलाक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारत में रहने वालीं एक वकील ने तलाक लेने की वजहों पर एक वीडियो बनाया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने तलाक लेने की जो वजहें बताई हैं, वह चौंका देने वाली हैं.
वकील ने बताया कि कुछ महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि उनके पति उन्हें ज्यादा समय नहीं देते, प्यार नहीं करते, ऐसे में वह तलाक लेना चाहती हैं. इतना ही नहीं, पति का पैर ना छूने, खाना ना पकाने और कई वजहों से वह पति से तलाक लेना चाहती हैं.
जानें किन किन कारणों से लोग ले रहे हैं तलाक
वकील तान्या अप्पाचु कौल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने तलाक लेने की कुछ खास वजहें बताई हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें हनीमून के दौरान पत्नी के कम कपड़े पहनने पर तलाक की अर्जी दी है. इतना ही नहीं, कुछ महिलाओं ने इसलिए भी तलाक की अर्जी दी है क्योंकि उसका पति UPSC की तैयारी कर रहा है और उन्हें समय नहीं दे पा रहा है. वकील ने ये भी कहा कि पत्नी खाना नहीं बना सकती, बिना नाश्ता किए ऑफिस जाना पड़ता है, इसलिए तलाक की अर्जी मिली है. बता दें कि तान्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से इस टॉपिक पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Girl Dance Video: बीच सड़क पर रील के लिए डांस कर रही थी लड़की, पीछे खड़े शराबी ने लूट ली पूरी लाइमलाइट