Operation Ajay: इजरायल-हमास संघर्ष के बीच ‘ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर विशेष विमान रविवार (22 अक्टूबर) को इजरायल से भारत के लिए रवाना हुआ.
7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजरायली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद भारत सरकार ने 12 अक्टूबर को अपने नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय' शुरू किया था.
ऑपरेशन अजय जारी
ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों को वापस लाने वाली यह छठी उड़ान है. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं. भारतीय दूतावास ने यहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन अजय जारी है. छठी उड़ान तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. दूतावास सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना करता है.”
इससे पहले 17 अक्टूबर को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था, जबकि इसमें 286 भारतीय नागरिक भी थे. बता दें अब तक कुल पांच विशेष विमान से बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली लाया जा चुका है.
भारत ने फलस्तीन के लिए सहायता भेजी
इस बीच भारत ने फलस्तीन के लिए लगभग 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत ने फलस्तीन के लिए सहायता भेजी. उन्होंने कहा कि फलस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई.
इजरायली हमले में अब तक करीब 4400 लोगों की मौत
गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद गाजा पर इजरायल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4,400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इजरायल में कम से कम 1,400 इजरायली नागरिकों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- ‘मध्य पूर्व में क्या हो रहा है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं', इजरायल हमास युद्ध पर और क्या बोले एस जयशंकर?