Israel Hamas war Live Updates Palestine Gaza strip IDF Airstrike death toll 21st day of war news


Israel Hamas War Live Updates: इजरायल हमास युद्ध अपने 21वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस 21 दिनों के दौरान हताहत लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि हमास के हमले में इजरायल के 1405 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि 5431 घायल है. वहीं इजरायल के तरफ से लगातार गाजा पट्टी में किए जा रहे हवाई हमले में अब तक 7028 फिलिस्तीनियों की मारे जाने की खबर है और 17439 घायल है.

इजरायल अब जमीनी आक्रमण की तरफ भी बढ़ता जा रहा है. इजरायली सुरक्षा बलों ने कल ही गाजा पट्टी में टैंक समेत पैदल सेना के साथ घुसपैठ को अंजाम दिया था. इस दौरान उन्होंने कई हमास लड़ाकों को भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा कल संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, कतर, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, मिस्र और मोरक्को के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को इजरायली बलों की तरफ से गाजा में नागरिकों को निशाना बनाने और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की निंदा की.

अरब देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल का आत्मरक्षा का अधिकार कानून तोड़ने और फिलिस्तीनियों के अधिकारों की उपेक्षा को उचित नहीं ठहराता है. इजरायल सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने लड़ाई के अगले चरण की तैयारी के हिस्से के रूप में उत्तरी गाजा में रात भर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई आतंकवादियों, आतंकी बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों का पता लगाया और उन पर हमला किया और युद्ध के मैदान को तैयार करने के लिए काम किया. सेना ने कहा कि IDF की गिवाती ब्रिगेड ने ऑपरेशन के हिस्से के रूप में टैंकों का इस्तेमाल किया और इसके पूरा होने के बाद सैनिक क्षेत्र छोड़ कर चले गए.

हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के हेड इस्माइल हानियेह ने एक टेलीविजन संबोधन में चेतावनी दी कि गाजा के खिलाफ जारी इजरायली आक्रामकता पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगी. वहीं अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में बढ़ोतरी की पुष्टि के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में 900 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है.

 

Leave a Comment