Israel Hamas War Nova Music Festival New Videos Goes Viral Where Hamas Killed Many People 260 People Killed


Israel Hamas War Nova Music Festival: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का फिलहाल कोई अंत होता नहीं दिख रहा है. ये युद्ध दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. इस दौरान इजरायल पूरी तरह से हमास के लड़ाकों पर टूट पड़ा है. युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने हमास के गाजा पट्टी पर हवाई हमलों की बौछार कर दी है. हमास के लड़ाके भी लगातार हमला कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर नागरिकों पर अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया. इस दौरान इजरायल के किबुत्ज़ रीम में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था. हमास के लड़ाकों ने यहां मौजूद लोगों पर अचानक हमला किया था. इस हमले में हमास के लड़ाकों ने पार्टी में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 260 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस पार्टी के बाद का एक वीडियो अब वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हमास के लड़ाकों ने सड़क को बंद करने के बाद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. लड़ाकों ने खड़ी कारों को भी आग लगा दिया.

हमास की बर्बरता से जुड़ा वीडियो वायरल
हमास के बर्बरता से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए इजरायल ने कैप्शन लिखा कि ये नोवा म्यूजिक फेस्टिवल की वीडियो है. इस दौरान हमास के लोगों ने सड़कों को बंद कर दिया है और लोगों को कार में ही गोली मार दी है. जो लोग दौड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी गोलियों से भून दिया गया.

वहीं इस म्यूजिक फेस्टिवल का एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें लोगों को हमले से पहले मौज-मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. लोग बहुत ही खुशी में जश्न मना रहे हैं. इस वीडियो में वैसे लोगों को भी दिखाया गया है, जिन्हें हमास ने मौत के घाट उतार दिया है या बंधक बना लिया है.

इजरायल का वॉर प्लान
हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिया है. इसके लिए इजरायली सेना तीन स्टेज का प्लान भी तैयार किया है कि कैसे हमास के लड़ाकों खत्म किया जा सके. पहले स्टेज में हवाई हमला शामिल है, जिसपर फिलहाल इजरायल काम कर रहा है. इजरायल बड़ी मात्रा में बमबारी कर रहा है, जिसकी वजह से अभी तक दर्जनों की संख्या में हमास के बड़े कमांडरों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस हवाई हमले का खामियाजा फलस्तीन के बेगुनाह लोगों को उठाना पड़ा है.

इजरायली हमले में अब तक करीब 5000 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 13000 से ऊपर घायल है. इजरायल अपने दूसरे स्टेज में जमीनी हमला करने का सोच रही है, जिसके मद्देनजर इजरायल ने फलस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करने का आदेश दे दिया है. इसकी वजह से अभी तक 10 लाख लोगों ने गाजा पट्टी खाली कर दिया है. अंत में इजरायल हमास का खात्मा करके वहां फिर से सारी चीजों को फिर से सुधारने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तान पहुंचे नवाज शरीफ की फ्लाइट में हुई चोरी, एक-दूसरे में भिड़े PML-N के नेता, वीडियो वायरल



Leave a Comment