Jai Anant Dehadrai On Mahua Moitra: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ वकील जय अनंत देहाद्राई ने मंगलवार (7 नवंबर) को दिल्ली के एक पुलिस थाने में आवास पर कथित अतिक्रमण, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने की शिकायत दर्ज कराई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत हौज खास पुलिस थानें में दर्ज कराई गई और हम इसे देखेंगे.
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा वर्तमान में कैश फॉर क्वेरी विवाद के केंद्र में हैं. देहाद्राई की ओर से साझा की गई जानकारी के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं. लोकसभा की आचार समिति आरोपों की जांच कर रही हैं.