Jharkhand ATS Arrested 2 ISIS Operatives Want To Go Palestine | झारखंड ATS ने ISIS के कथित ऑपरेटिव को किया गिरफ्तार, कहा


Jharkhand ATS Arrested: झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीसी) ने बुधवार (8 नवंबर) को आईएसआईएस (ISIS) के दो कथित ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि एक को गोड्डा और दूसरे को हजारीबाग से पकड़ा गया है. 

एटीएस ने बयान जारी कर कहा कि एरीज हसनैन (Ariz Hasnain) और मोहम्मद नसीम (Mohammad Naseem) के रूप में इनकी पहचान हुई है.

एटीएस ने खुलासा किया कि एरिज आईएसआईएस की विचारधारा सोशल मीडिया के जरिए फैलाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करता है. वो फिलिस्तीन जाना चाहता था. फिर अल अक्सा मस्जिद पर फिदायीन हमला करना उसका मकसद था. दरअसल, इस समय  फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है. 

एटीएस ने क्या कहा?
एटीएस को एरिज ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोहम्मद नसीम नाम का दूसरा शख्स भी आईएसआईएस से जुड़ा है. इस दौरान एरिज की मोबाइल चैट देखने पर पता लगा कि नसीम ने उसे जिहाद और कुफरा नाम की दो किताबें भेजी हुई है.   

दोनों बुक आईएसआईएस की विचारधारा पर आधारित है.  नसीम पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में भी था.

 



Leave a Comment