2024 Kia Carnival: कुछ दिनों पहले हमें अपकमिंग किआ कार्निवल लग्जरी एमपीवी की एक झलक देखने को मिली, जो कि इस एमपीवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है. कंपनी ने अब इस नए मॉडल के इंटीरियर को दिखाने वाले एक तस्वीर का खुलासा किया है, जिसमें कई दिलचस्प डिटेल्स सामने आई हैं. हालांकि बेसिक केबिन लेआउट में बदलाव नहीं किया गया है. इसका एक नया डुअल-टोन कलर स्कीम काफी आकर्षक लगता है.
कैसा है इंटीरियर?
इस अपडेटेड मॉडल में सबसे खास बात इसमें एक डुअल-स्क्रीन सेटअप की शुरूआत है. पहली स्क्रीन एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है. जबकि दूसरी स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर के लिए दी गई है. इसके सेंटर कंसोल को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें टच-बेस्ड बटन और गियर सिलेक्शन के लिए एक नया रोटरी नॉब है, जो एक एडवांस एक्सपीरियंस देता है. 2024 किआ कार्निवल में इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा गया है. इस एमपीवी के अन्य फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एमपीवी में एडवांस एडीएएस सुइट के साथ ईवी9 मॉडल से ली गई नई सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
डिजाइन
डिजाइन डिटेल्स की बात करें तो, नई कार्निवल में क्रोम एक्सेंट से सजी एक चौड़ी फ्रंट ग्रिल, खास डीआरएल के साथ एक एल-आकार का हेडलैंप और कई अन्य डिटेल्स मिलने की संभावना है. इसके नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील ग्लोबल मॉडल EV5 और EV9 से काफी मिलते-जुलते हैं. इसके रियर में समान एल-आकार के टेललैंप्स हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से इंटरकनेक्टेड हैं, इसके अलावा खास क्रोम डिटेलिंग के साथ मैट ब्लैक बम्पर भी है.
पॉवरट्रेन
ग्लोबल मार्केट में नई किआ कार्निवल तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं. इस एमपीवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का अपडेट मिला है, जो 227bhp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि भारतीय बाजार में इसके मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है. जो 200bhp का अधिकतम पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 8-स्पीड ‘स्पोर्ट्समैटिक' ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. भारत में, नई किआ कार्निवल को CKD यूनिट के रूप में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड ने पेश किया हिमालयन इलेक्ट्रिक का प्रिव्यू मॉडल, 2025 में होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI