Kim Jong Un North Korea Three Generations Are Punished For Committing Crime


भारत में एक कहावत है, ‘जो करता है वही भरता है.' यानी अगर आपने कोई गलती या गुनाह किया है तो सजा भी आपको होगी. लेकिन क्या हो अगर किसी एक के गुनाह की सजा पूरी तीन पीढ़ियों को मिलने लगे. हम मज़ाक नहीं कर रहे, ये सच है. इस दुनिया में एक देश है जहां ऐसा कानून है कि एक इंसान के गुनाहों की सजा उसकी तीन पीढ़ियों को मिलती है.

कौन सा है वो देश

हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो है नॉर्थ कोरिया. यानी तानाशाह किम जोंग उन का देश. यहां के बारे में पूरी दुनिया में तरह-तरह की बाते होती हैं. अब आते हैं कानून पर. दरअसल, किम जोंग के देश में ऐसा कानून है कि अगर किसी इंसान ने कोई गुनाह किया तो सजा सिर्फ उसको नहीं बल्कि उसके मां-बाप, दादा-दादी और बच्चों को भी मिलेगी. अब सवाल उठता है कि आखिर ये सजा किस अपराध के लिए बनाई गई है? इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि नॉर्थ कोरिया में ये कानून इसलिए बनाया गया है ताकि कोई कैदी जेल से भागने की कोशिश ना करे.

बालों के लिए भी है कानून

उत्तर कोरिया के अनोखे कानूनों की बात करें तो यहां हेयर कटिंग को लेकर भी कानून बनाए गए हैं. दरअसल, उत्तर कोरिया में सरकार की ओर से 28 हेयर कटिग स्टाइल दिए गए हैं. इनमें महिलाएं के लिए 18 और पुरुषों के लिए 10 हेयर कटिंग स्टाइल दिए गए हैं. यानी अगर आप नॉर्थ कोरिया में रहते हैं तो सिर्फ ऐसा ही हेयर कट करा सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी ने अलग तरह से बाल कटवाए तो ये गुनाह माना जाएगा और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है. उत्तर कोरिया में इसके अलावा भी कई ऐसे कानून है जिन्हें किसी भी लोकतांत्रिक देश में लागू नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि ये देश 21वीं सदी में भी पूरी दुनिया से कटा कटा रहता है.

ये भी पढ़ें: इटली में क्यों पैदा नहीं हो रहे बच्चे, पिछले तीन महीने में एक भी डिलीवरी नहीं?

Leave a Comment