Mahua Moitra Ethics Committee Interrogation Row: संसद में सवाल पूछने के लिए घूस लेने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि गुरुवार (2 नवंबर) को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने उनसे पूछताछ में बेहद निजी सवाल पूछकर उनका अपमान किया गया.
इस पूछताछ की तुलना उन्होंने महाभारत में द्रौपदी के चीर हरण से की है और कहा है कि निजी सवालों के बावजूद एथिक्स कमेटी में शामिल बीजेपी की महिला सांसदों ने एक शब्द नहीं कहा.
महुआ मोइत्रा ने कहा – नहीं बोलने के लिए धन्यवाद
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पूछताछ से बाहर निकलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, “एथिक्स कमेटी ने अपने सवालों के जरिए मेरा वस्त्र हरण किया. मैं धन्यवाद देना चाहती हूं बीजेपी की महिला सांसदों को जो वहां मौजूद थीं और यह सब सुनते हुए भी एक शब्द नहीं बोलीं.
BJP की इन महिला सांसदों पर महुआ मोइत्रा का आरोप
तृणमूल सांसद महुआ ने एथिक्स कमेटी में शामिल दो महिला बीजेपी सांसदों – अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल पर निशाना साधा. महुआ ने कहा, ” मैं इन दोनों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर “व्यक्तिगत हमले” का समर्थन खामोश रहकर किया.”
एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष BJP सांसद विनोद सोनकर की ओर से कथित तौर पर निजी सवाल पूछे जाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब मुझसे ऐसे सवालों की बौछार हो रही थी तब वहां दो बीजेपी महिला सांसद थीं, अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल जी. उनमें से किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा.”
असभ्य और अहंकारी था महुआ का बर्ताव
हालांकि महुआ मोइत्रा से सवाल-जवाब समाप्त होने के तुरंत बाद, भुवनेश्वर से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “जब हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में सवाल पूछे गए, तो महुआ मोइत्रा उग्र हो गईं. वह बहुत आक्रामक, असभ्य, डिफेंसिव और अहंकारी बर्ताव कर रही थीं. महुआ मोइत्रा ने वहां असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.”
हालांकि इस संबंध में भी महुआ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस पर घूस देने का आरोप है उस कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को एथिक्स कमेटी के सामने पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया? उन्होंने कहा, “अगर समिति निष्पक्ष होती, तो क्या वह मुख्य व्यक्ति को नहीं बुलाती? दर्शन रिश्वत देने वाला है… वह संसद और एथिक्स कमेटी के प्रति जवाबदेह है. आप दर्शन को क्यों नहीं बुलाएंगे?”
महुआ के पूर्व पार्टनर ने लगाया है आरोप
आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रइ ने मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इस संबंध में जांच के लिए उन्होंने CBI के महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसके साथ उन्होंने कई साक्ष्य शामिल किए थे. देहाद्रइ की शिकायत के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से ‘कैश और महंगे तोहफो को लेकर' संसद में सवाल पूछती हैं.”
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग की. इस मामले को लेकर संसद की एथिक्स कमिटी जांच कर रही है. एक दिन पहले गुरुवार को महुआ से इस बारे में सवाल जवाब किए गए हैं.
इसके पहले दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा देकर आरोप स्वीकार किया है और सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है जिससे महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :'सुनो द्राैपदी…', एथिक्स कमेटी की बैठक में हुए सवालों से नाराज महुआ मोइत्रा ने शेयर की कविता