Maruti Suzuki Sold Out 75000 Units Of Its Fronx Suv Less Than 7 Months In India Frice Features Engine Rivals


Maruti Suzuki Fronx: भारत में मारुति सुजुकी ने, अपनी इस एसयूवी से जनवरी 2023 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पर्दा हटाया था और इसे अप्रैल में इसे लॉन्च कर दिया गया था. तकरीबन सात महीनों के अंदर, कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के 75,000 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. पांच वेरिएंट में (सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+ ज़ेटा, अल्फा) में मौजूद इस कार की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.

फ्रॉन्क्स खासकर उन खरीदारों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब है, जो हैचबैक खरीदने पर विचार कर रहे होते हैं. क्योंकि ये कार अपने सेगमेंट की किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है.

मारुति फ्रॉन्क्स मारुति की ही बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है और बिक्री के मामले में इसने पॉपुलर बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्रैंड विटारा एसयूवी की स्टाइलिंग के साथ साथ बलेनो हैचबैक का सिल्हूट है. वहीं इसके निचले बम्पर पर हेडलाइट्स के साथ स्प्लिट ग्रिल दी गयी है. वहीं इसके बैक साइड में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप के साथ एक खास टेलगेट डिज़ाइन देखने को मिलता है. 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कलर ऑप्शन

फ्रॉन्क्स को 7 कलर ऑप्शन के साथ ख़रीदा जा सकता है, जोकि आर्कटिक व्हाइट, अर्थर्न ब्राउन, ऑपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूश ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और ग्रैंड्योर ग्रे है. इसके अलावा इसे डुअल-टोन ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जिसमें अर्थर्न ब्राउन, ऑपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स फीचर्स 

अगर इसके केबिन में मौजूद फीचर्स की बात करें, तो इसमें बरगंडी और ब्लैक थीम के साथ फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. वहीं डीआरएल के साथ आटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, वायरलेस चार्जिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, आर्कमिस-ट्यून साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम भी मौजूद है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें HUD डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ESP आदि की भी सुविधा मिलती है.  

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स इंजन 

ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ हैं- पहला 1.2-L पेट्रोल इंजन जो 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क, दूसरा 1.0-L बूस्टर जेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 148 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं.

इनसे होता है मुकाबला 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का मुकाबला घरेलू बाजार में हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन जैसी एसयूवी से होता है.  

यह भी पढ़ें- Traffic Rules: हेलमेट न पहनने पर पुलिस वाले को समझा रहीं थीं ट्रैफिक नियम, लोगों ने पूछ लिया “आपकी सीटबेल्ट कहां है मैडम”?

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Leave a Comment