Muslim Students Will Be Allowed To Appear In Hijab In Examinations In Karnataka Annouced State Education Minister Sudhakar


Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में सभी परीक्षाओं में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. यह फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया है. इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने घोषणा की है कि राज्य में मुस्लिम छात्राओं को सभी परीक्षाओं में हिजाब में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. 

शिक्षा मंत्री सुधाकर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को सभी एग्जाम में हिजाब पहनकर शामिल होने की इजाजत दे दी गई है. 

सभी परीक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि कर्नाटक में केवल स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं में ही नहीं, बल्कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी महिला छात्रों को हिजाब पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई है. केंद्र सरकार पहले ही महिलाओं को हिजाब पहनकर नीट परीक्षा देने की अनुमति दे चुकी है, इसलिए कांग्रेस सरकार का फैसला किसी भी तरह से गलत नहीं है.

हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान
इस बीच हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया. गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में उडुपी जिले के एक सरकारी हाई स्कूल में हिजाब पहनने वाली 6 छात्राओं को स्कूल आने से रोक दिया गया था.

पिछले साल हिजाब को लेकर हुआ था विवाद
इसके बाद कर्नाटक में हिजाब को लेकर बड़ा विवाद हो गया था और कर्नाटक सरकार ने लड़कियों के स्कूल में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया. कर्नाटक सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुए और मामला हाई कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने क्लास के अंदर हिजाब पर बैन हटाने का याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- ‘…वो आज जाति के नेता बनकर रह गए हैं', बोले तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि

Leave a Comment