Najma Parveen Complete PHD On Pm Narendra Modi She Is Attract On His Political Career Ann


Najma Parveen PHD on Pm Modi: आज के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की गिनती विश्व के लोकप्रिय नेताओं में की जाती है. देश दुनिया में लोगों द्वारा उनके प्रति अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाओं को दर्शाते हुए सम्मान व्यक्त किया जाता है. इसमें अनेक लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. इसी कड़ी में वाराणसी की रहने वाली नजमा परवीन ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी डॉक्टरेट की शिक्षा पूर्ण की है. पीएम मोदी पर पीएचडी पूर्ण करने वाली नजमा परवीन (Najma Parveen) भारत की पहली मुस्लिम महिला है. नजमा प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष के दौर से काफी प्रभावित हैं. एबीपी लाइव ने उनसे खास बातचीत की है.

2014 में शुरू करके 2023 नवंबर में हुआ शोध पूरा 
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान नजमा ने कहा कि – हमने अपना शोध अध्ययन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2014 में शुरू किया था. राजनीतिक विज्ञान विषय के अंतर्गत हमारा टॉपिक ‘नरेंद्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्व – एक विश्लेषणात्मक अध्ययन ( 2014 के लोकसभा में चुनाव के विशेष संदर्भ में )' था , जिसे 2014 में शुरू करके 1 नवंबर 2023 को पूरा किया. यह शोध कार्य  काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरा हुआ.

इसमें प्रमुख तौर पर पांच अध्याय हैं. इन अध्यायों में कांग्रेस की सत्ता और वंशवाद से मुक्ति, प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक जीवन, गुजरात में उनका बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य, विपक्ष द्वारा आरोप और आलोचनाओं का दौर, जनता और मीडिया का सहयोग. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए होने के नाते प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मुस्लिम समाज का नजरिया.

क्यों चुना प्रधानमंत्री मोदी पर ही टॉपिक”
नजमा से एबीपी लाइव ने सवाल पूछा कि 2014 में अपने नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन को ही क्यों चुना किसी अन्य राजनेता को क्यों नहीं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण जीवन हमें बेहद प्रभावित करने वाला लगा. इसके अलावा वह बीते 70 से 75 सालों में एक ऐसे राजनेता लगे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. उनके ऊपर कई आरोप लगे, एक विशेष धर्म के लोगों के खिलाफ होने का भी उन पर आरोप लगाया गया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए बिना भेदभाव के सभी वर्ग जाति और धर्म के लोगों का  विकास किया. और इसी दौर में चुनौतियों का सामना करते हुए वह भारत के  प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी बने.

विपक्ष के निशाने पर भी हो सकती हैं आप ? 
देश के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के निशानें पर भी आप हो सकती हैं, इन सवालों का जवाब देते हुए नजमा ने कहा कि – पॉलिटिकल साइंस विषय होने के नाते मुझे एक राजनेता को शोध अध्ययन के तौर पर चुनना ही था. और इसलिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना. इस बात का हमें बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि इससे मेरी आलोचना होती है या मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के निशाने पर होती हूँ. प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए आदर्श हैं  और मैं मानती हूं कि आने वाले समय में उनके नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर होगा.

ये भी पढ़ें: UP Air Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण पर CM योगी की कड़ी प्रतिक्रिया, हरियाणा-पंजाब को माना जिम्मेदार, बोले- ‘तस्वीरों में साफ दिख रहा है'

Leave a Comment