People Encountered Lioness During Jungle Safari Watch Viral Video


जंगल सफारी का अनुभव हर किसी के लिए एक खास और कभी न भुलाने वाला अनुभव होता है. अपनी जिंदगी में एक बार हर कोई इसे एक्सपीरियंस करना चाहता है. वैसे तो लोगों को जंगल में जाने से और खूंखार जानवरों को देखने से बहुत डर लगता है. लेकिन फिर भी वे जंगल सफारी करना चुनते हैं. क्योंकि उन्हें अलग-अलग जानवरों को और उनकी जिंदगी को नजदीक से देखना अच्छा लगता है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सफारी के दौरान कोई खूंखार जानवर गाड़ी के नजदीक आकर खड़ा हो गया हो और इंसान पर हमले की फिराक में खड़ा है.

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जंगल सफारी के लिए निकले थे. बीच जंगल में जब सफारी को रोका गया तो लोग जंगल के अद्भुत नजारे का वीडियो कैप्चर करने लगे और फोटो खींचने लगे. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका सामना एक खूंखार जानवर से होने वाला है. 

शेरनी को देखकर सकपकाए लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफारी में अचानक एक शेरनी ने एंट्री मार ली. शेरनी को देखकर पहले तो कुछ लोग सकपका गए. हालांकि फिर वो इसको प्यार दुलार करने लगे. क्योंकि शेरनी ने किसी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की. वह सफारी में बैठे सभी लोगों को प्यार करने लगी और उन्हें गले लगाने लगी. लोग उसकी वीडियो बनाते भी नजर आए.

लोगों ने एन्जॉय की शेरनी की कंपनी

ऐसा लग रहा था जैसे वो कोई शेरनी नहीं, बल्कि कोई पालतू जानवर हो. सफारी में बैठा हर व्यक्ति मुस्कुरा रहा था और शेरनी की कंपनी को एन्जॉय कर रहा था. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शेरनी पालतू थी, तभी इसने लोगों पर हमला नहीं किया. क्योंकि अगर ये खूंखार शेरनी होती तो लोगों को देखकर तुरंत हमला करने के बारे में सोचती.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर महासंग्राम! पत्नी ने पति को उठाकर जमीन पर पटका, फिर जमकर की धुनाई, देखें VIDEO

Leave a Comment