Punjab News: पंजाब में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों को लेकर अहम फैसला लिया है. पंजाब के पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का कहना है कि राज्य में केवल हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि यह अनुमति भी सीमित समय के लिए रहेगी. पंजाब के पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नववर्ष पर केवल हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देगी.
उन्होंने कहा कि सिर्फ लाइसेंसधारी कारोबारियों को स्वीकृत पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी और पंजाब के अंदर कोई भी ई-कॉमर्स साइट या अन्य पटाखों की ऑनलाइन बिक्री का ऑर्डर स्वीकृत नहीं कर सकेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नववर्ष आने वाला है. इसलिए पर्यावरण विभाग सिर्फ हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देगा ‘‘जिनमें बेरियम सॉल्ट या एंटीमोनी, लिथियम, पारा, आर्सेनिक, सीसा या स्ट्रोंटियम क्रोमेट के यौगिक का इस्तेमाल नहीं किया गया हो’’.
त्योहारों पर तय समय-सीमा के अंदर जलेंगे पटाखे
हेयर ने कहा कि दिवाली पर रात आठ बजे से रात 10 बजे तक गुरुपर्व पर सुबह चार बजे से सुबह पांच बजे और रात नौ बजे से रात 10 बजे तक, क्रिसमस और नववर्ष दोनों पर रात 11 बजकर 55 मिनट से रात साढ़े 12 बजे तक सिर्फ हरित पटाखों को जलाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पटाखों के निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और संयुक्त पटाखों (पटाखों की लड़ियां जो आपस में जुड़ी होती हैं) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है.
उल्लंघन करने पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई
पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को राज्य के कुछ चयनित शहरों में अल्पकालिक निगरानी का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पुलिस भी यह सुनिश्चित करेगी कि सिर्फ हरित पटाखों की बिक्री हो और स्वीकृत समय और स्थान पर ही उन्हें जलाया जाए. हेयर ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से समुदायों को तय स्थान पर ही पटाखे जलाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ेंः
Punjab Suicide Case: सरकार में आज हैं और गारंटी 13 साल बाद की दे रहे हैं… मजीठिया ने अब सीएम मान को इस बात पर घेरा