Putin Favorite Weapon Its Picture Was Also Revealed


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हथियारों का शौक है ये तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे फेवरेट गन कौन सी है. दरअसल, रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में नैकरी करने के दौरान से ही पुतिन को हथियारों का शौक रहा है. इस वजह से उनसे मिलने वाले उनके दोस्त भी कई बार उन्हें हथियार ही गिफ्ट करते हैं. बताते चलें कि कुछ समय पहले जब उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन पुतिन से मिले थे तो उन्होंने भी पुतिन को एक राइफल गिफ्ट की थी. हालांकि, रिटर्न गिफ्ट में पुतिन ने भी किम जोंग उन को एक राइफल ही गिफ्ट की थी. चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन सी है उनकी फेवरेट गन और ये कितनी घातक है.

कौन सी है वो गन

पुतिन की जिस खास गन की हम बात कर रहे हैं वो है SVCh-308 rifle. इसे रूस का सबसे एडवांस स्नाइपर राफल कहते हैं. ये स्नाइपर काफी दूरी तक घातक मार कर सकती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस राइफल से 5 राउंड फायर किए थे, जिसमें से तीन बिल्कुल सटीक निशाने पर लगे थे. पुतिन का निशाना उनसे करीब 600 मीटर की दूरी पर था. हालांकि, इस बंदूकी की रेंज की बात करें तो ये 3000 मीटर से ज्यादा है. इसके अलावा भी पुतिन के पास कई ऐसे हथियार हैं जो उन्हें बहुत प्रिय हैं, लेकिन सबकी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है.

AK-47 से है कनेक्शन

इस स्नाइपर राइफल को बनाने वाली कंपनी है रूस की कलाश्निकोव. कलाश्निकोव ने ही एक-47 बना कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. आज भी इसके मुकाबले की छोटी और हल्की गनमशीन बनाना दूसरे देशों के लिए चुनौती बना हुआ है. आपको बता दें, AK-47 का पूरा नाम Automatic Kalashnikov-47 है. इस राइफल को 1947 में बनाया गया था. इस बंदूक यानी AK-47 का आविष्कार Mikhail Kalashnikov ने किया था.

ये भी पढ़ें: इस खुफिया एजेंसी के सबसे खतरनाक एजेंट थे पुतिन, फिल्मी स्टाइल में मिली थी नौकरी

Leave a Comment