Rajasthan Assembly Elections 2023 BJP Candidate Against Sachin Pilot And CM Ashok Gehlot


Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. BJP ने बृहस्पतिवार (2 नवंबर) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों को जगह दी है. तीन लिस्ट के जरिये BJP अब तक कुल 200 विधानसभा सीटों में से 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इस लिस्ट में BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा सीट सरदारपुरा पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. 

BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ के सरदारपुरा विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता और और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ पार्टी की तरफ से अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया है. सचिन पायलट टोंक कांग्रेस आलाकमान से झंडी मिलने के बाद नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, इतने उम्मीदवारों को दिया टिकट

Leave a Comment