Lokesh Sharma Meets Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. पांच साल में पहली बार हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. पहली बार सचिन पायलट के घर गए लोकेश शर्मा को उनके घर का पता भी पूछना पड़ा. कई जगहों से जानकारी लेने के बाद वो सचिन पायलट के घर तक पहुंचे. जानकारी के लिए बता दें विधानसभा के टिकटों को लेकर दोनों के बीच मंथन हुआ था.
इसलिए सचिन पायलट से मिलने आए थे लोकेश शर्मा
इस दौरान लोकेश शर्मा ने बताया कि वो सीएम के ओएसडी की जिम्मेदारी के तहत सचिन पायलट से मिलने नहीं आए हैं बल्कि पार्टी ने उन्हें वॉर रूम का जिम्मा भी दिया हुआ है. ऐसे में वह सचिन पायलट से यह चर्चा करने पहुंचे थे कि पार्टी एकजुट होकर कैसे काम करे, इस राह को आसान करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है. लोकेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट एक सीनियर लीडर हैं और वो जो सलाह देंगे, उस पर सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे.
हमेशा मुझे मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के रूप में ही क्यों देखा जाता है. मुझे पार्टी ने पीसीसी के वॉर रूम का को-चेयरमैन भी तो बनाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनकी और भी जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें निभाने के लिए वो सचिन पायलट से मिलने आए थे.
बीकानेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं लोकेश शर्मा
मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने बीकानेर से टिकट पाने की उम्मीद लगाई हुई है. ऐसे में वह पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के घर पहुंचे. हालांकि हवा में एक बात यह भी उड़ी है कि लोकेश सचिन पायलट के घर इसलिए पहुंचे थे क्योंकि उन्हें अशोक गहलोत का कोई मैसेज उन तक पहुंचाना था.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत से बड़ी खबर, पांच साल में पहली बार सचिन पायलट से मिले लोकेश शर्मा, खुद बताई मुलाकात की वजह