Rajkumar Hirani Reveals He Decided To Sign Shah Rukh Khan After Watching Him In Circus At Dunki Event


Dunki: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. डंकी में शाहरुख का पठान और जवान से हटकर अंदाज देखने को मिलने वाला है जिसकी वजह से लोग इसे लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर फैंस को तोहफा दिया गया है और वो है डंकी का टीजर. डंकी का टीजर रिलीज हो गया है और ये फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. डंकी के टीजर रिलीज के बाद मुंबई में एक इवेंट रखा गया था जिसमें शाहरुख के साथ फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी शामिल हुए थे.

इवेंट में राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह डंकी से पहले ही शाहरुख को साइन करना चाहते थे. राजकुमार हिरानी ने कहा-पहले मैं बताऊं की शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा था उससे पहले एक छोटी कहानी सुनाना चाहता हूं.  मैं फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ता था, नागपुर से आया था. तो वहां जब पासआउट होते हो तो बड़ी एंग्जाइटी होती थी कि बाहर जाकर काम कौन करेगा हमारे साथ में.

सर्कस के बाद से शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे
राजकुमार हिरानी ने आगे कहा- बड़े स्टार्स थे जैसे बच्चन साहब. सोचते थे ये लोग क्योंकाम करेंगे? तो उन दिनों हॉस्टल में टीवी हुआ करता था तो उसमें सर्कस का एपिसोड चल रहा था. मुझे अभी तक याद है एक सीन जहां प्लेटफॉर्म पर यंग एक्टर परफॉर्म कर रहा था और एक मोनो लॉग था. मैं सोच रहा था कौन है ये? ये बड़ा आदमी नहीं है. जब पास आउट करके निकलूंगा तो इसे साइन कर लूंगा.  राजकुमार हिरानी ने आगे कहा- मुझे दो साल लगे ग्रेजुएट होने में पर तब तक ये इतने बड़े हो चुके थे कि कोई चांस ही नहीं था मेरे साथ काम करें.

कोविड में की फिल्म फाइनल
शाहरुख खान ने कहा- मेरे साथ भी यही हुआ था जब राजू मुन्ना भाई में थे. मैं सोच रहा था नया डायरेक्टर है कर ही लेगा. चार महीने बाद, छह महीने लेंगे तो ये चला गया. फिर 3 इडियट्स जब आई तो सोचा इतना बड़ा भी नहीं हुआ होगा, मैं भी बड़ा हो गया हूं. जब ये 3 इडियट्स के लिए चले गए तो मैंने सोचा अब चांस नहीं लेना. तो इस बार कोविड में मैंने बबल में पकड़ के रख लिया कि कहीं नहीं जाने दूंगा. मेरे साथ ही फिल्म बनाओ. दूसरे हीरो से भी नहीं मिलने दिया मैंने राजू को. अभी भी नहीं किया मैंने कि गेस्ट अपीयरेंस ना डाल दे. तो मेरी स्टोरी ये ह कि दोनों इतने बड़े हो गए कि एक दूसरे के लिए थोड़ा टाइम लग गया. लेकिन अब इतनी छोटी और प्यारी फिल्म बनाई है जब हम लोग इतने बड़े हो गए.

ये भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज हुई Tejas, एक हफ्ते बाद ही 10 करोड़ नहीं कमा पाई कंगना की फिल्म, जानें 7वें दिन का कलेक्शन

Leave a Comment