Ram Mandir Inauguration Security: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनने के साथ ही सुरक्षा को लेकर भी आधारभूत ढांचा खड़ा किया जा रहा है. 27 एकड़ में विकसित किए गए कैंप का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक सत्यपाल रावत ने अयोध्या में सुरक्षा चैलेंज को लेकर कई बड़ी बात कही. सीआरपीएफ के महानिरीक्षक सतपाल ने सीधे तौर पर कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं की जितनी संख्या बढ़ेगी उतना ही सिक्योरिटी फोर्स, जो अयोध्या में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी चैलेंज बढ़ेगा.
CRPF के लिये कोई चैलेंज नया नहीं
सत्यपाल रावत ने कहा कि अयोध्या में कई सिक्योरिटी एजेंसी काम कर रही हैं. सबके बीच समन्वय भी ठीक है. सुरक्षा की दृष्टि से नए प्रबंध किए जा रहे हैं और इसके लिए नए और आधुनिक उपकरण भी अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के लिए कोई भी चैलेंज नया नहीं है.
उन्होंने कहा कि ठीक है ये चैलेंज भी हमारे लिए नया नहीं है सिवाय इसके कि जब से मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है इसमें कई तरह की टेक्निकलटी इन्वॉल्व थी. निर्माण पूरा होने के बाद ये आप भी सब जानते हैं कि श्रद्धालुओं का जितना ज्यादा नंबर बढ़ेगा एक प्रकार से चैलेंज सभी के लिए बढ़ेगा. हमारे लिए ही नहीं, जितनी भी सिक्योरिटी फोर्स यहां पर काम कर रही हैं वह चैलेंज सभी के लिए है और उस चैलेंज के लिए केवल हम ही नहीं बाकी सभी तैयार हैं.
‘मंदिर सुरक्षा में ढेर सारी एजेंसी कर रही हैं काम'
उन्होंने आगे कहा कि मैं क्लियर कर देना चाहता हूं कि यहां एक एजेंसी नहीं ढेर सारी एजेंसी काम कर रही हैं और जब इतनी सारी एजेंसी आपस में समन्वय के साथ काम करती हैं तो काम अच्छा होता है. समन्वय बहुत अच्छे से चल रहा है. हर फोर्स के लिए टास्क निर्धारित है. इसमें कहीं कोई ऐसी चीज नहीं है जोकि चिंता का विषय हो.
ये भी पढ़ें: Allahabad High Court: राहुल गांधी के खिलाफ याचिका पर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, ज्ञानवापी समेत तीन अहम मामले सुनेगा HC