Rats Drank 60 Bottles Of Liquor In Madhya Pradesh That Police Seized During Code Of Conduct


Rats Drank Liquor: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कोतवाली में अजीब मामला सामने आया है. यहां आचार संहिता के दौरान जब्त की गई शराब को चूहे पी गए हैं. अब थाना पुलिस ने चूहों को पकडने के लिए पिंजरा लगाया है, इस पिंजरे में फिलहाल एक चूहा फंसा है. छिंदवाड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद अलग-अलग प्रकरणों में प्लास्टिक की 60 बोतल शराब जब्त की थी. जब्त शराब की बोतों को कोतवाली थाना परिसर की कच्ची बिल्डिंग में बनाए गए मालखाने में रख दिया था. मालखाने में रखी इस शराब पर चूहों ने हाथ साफ किया और सारी शराब पी गए. जब पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो मालखाने में पिंजरा लगाया गया. हालांकि इस पिंजरे में अभी तक एक चूहा ही फंसा है.

छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं. कच्ची बिल्डिंग होने के कारण ऐसी समस्याएं आए दिन स्थानीय पुलिस के सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पकड़ी गई शराब का जब नुकसान हुआ तो पुलिस ने वहां पर पिंजरा लगाया.

52 करोड़ रुपए की शराब जब्त

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गई. आचार संहिता लगने के बाद से ही एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. संयुक्त टीमों द्वारा अब तक 288 करोड़ 38 लाख 95 हजार 49 रुपए की जब्ती की कार्रवाई की गई है. इसमें 31 करोड़ 82 लाख 65 हजार 813 रुपए की नकद राशि, 52 करोड़ 22 लाख 43 हजार 636 रुपए कीमत की 25 लाख 6 हजार 234 लीटर से अधिक अवैध शराब, 14 करोड़ 58 लाख 84 हजार 331 रुपए कीमत के मादक पदार्थ, 81 करोड़ 29 लाख 25 हजार 884 रुपए कीमत की अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 108 करोड़ 45 लाख 75 हजार 385 रुपए कीमत की अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं.

Madhya Pradesh Election: कांग्रेस का वादा- चुनाव जीते तो बनेगी MP की भी IPL टीम, नकुलनाथ ने पूछा- नाम बताओ क्या रखें

Leave a Comment