Raveena Tandon Performed Ganga Aarti In Rishikesh Uttarakhand


Raveena Tandon Performed Ganga Aarti: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) आई हुई हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंची, जहां उन्होंने गंगा आरती (Ganga Aarti) में हिस्सा लिया. रवीना टंडन ने यहां परमार्थ निकेतन घाट पर साधु-संतों के साथ गंगा की आरती उतारी, इस दौरान वो पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आई. आरती के दौरान गंगा घाट का नजारा बेहद भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा था. 

रवीना टंडन ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम पहुंचीं, ये आश्रम भारत के टॉप योग केंद्रों में से एक है. रवीना यहां अपनी बेटी राशा थडानी के साथ आई हुई हैं. हालांकि आरती के दौरान उनकी बेटी दिखाई नहीं दी. गंगा आरती करते हुए रवीना का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो माथे पर बिंदी लगाकर और लाल सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

बाबा केदारनाथ के भी दर्शन किए
इससे पहले मंगलवार को रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ बाबा केदारनाथ धाम भी पहुंची थीं. जहां उन्होंने बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना की और बाबा के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया. रवीना टंडन के साथ बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे. रवीना टंडन ने बाबा के दर्शन के बाद पूरी घाटी में हो रहे काम को भी देखा. इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ भी लग गई. एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचाई. 

ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा
केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद रवीना टंडन ऋषिकेश पहुंची. जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा में लिया. ऋषिकेश का परमार्थ आश्रम योग के सबसे बड़े केंद्रों में से आता है जो पवित्र गंगा नदी के तट पर बना हुआ है. पहाड़ों और अलोकिक प्रकृति सौंदर्य के बीच बने इस आश्रम में ईश्वरीय अनुभूति होती है. इसकी स्थापना साल 1942 में स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती ने की थी. यह आश्रम सभी के लिए खुला है. 

ये भी पढ़ें: UP Air Pollution: ग्रेटर नोएडा में 479 के पार पहुंचा AQI, सांस लेना भी मुश्किल, जानें- अन्य शहरों का हाल

Leave a Comment