Sachin Tendulkar On Glenn Maxwell: अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े. इस पारी की क्रिकेट दिग्गजों ने खूब तारीफ की. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी पर ट्वीट किया है.
‘जीवन और क्रिकेट में कई समानताएं हैं'
सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में लिखा है- जीवन और क्रिकेट में कई समानताएं हैं. कभी-कभी, एक झरने की तरह, जो आपको पीछे खींचता है वही आपको आगे बढ़ाता है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल क्रैंप से जूझ रहे थे. इस कारण वह फुटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. उन्हें क्रीज पर टिके रहना था, लेकिन इससे उन्हें स्थिर सिर रखने, गेंद को करीब से देखने और अपने हाथ-आँख के समन्वय को असाधारण बल्ले-गति के साथ काम करने में मदद मिली.
Life and cricket have many parallels. Sometimes, like a spring, what pulls you back is also what propels you forward.
During yesterday’s game, @Gmaxi_32’s cramps constrained his footwork. He had to stay put at the crease, but that enabled him to have a steady head, watch the… pic.twitter.com/8ZEp6m6gC8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 8, 2023
सचिन तेंदुलकर आगे लिखते हैं कि खेल के विभिन्न प्रारूपों और खेल के चरणों में अलग-अलग फुटवर्क की आवश्यकता होती है, लेकिन कभी-कभी कोई फुटवर्क नहीं होना, महान फुटवर्क बना जाता है.
अपडेट जारी है…